Darbhanga में 9 से 11 जनवरी तक 14वां अहल्या गौतम महोत्सव का भव्य आयोजन

Ahalya Gautam Mahotsav: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जुड़े 14वें अहल्या गौतम महोत्सव (Ahalya Gautam Mahotsav) का त्रिदिवसीय आयोजन 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह महोत्सव अहल्या स्थान, नगर पंचायत कमतौल अहियारी, प्रखंड जाले, जिला दरभंगा में आयोजित होगा।

महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लाखों वर्ष पूर्व घटित अहल्योद्धार प्रसंग को जनमानस तक पहुंचाना और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। इस दिशा में अहल्या न्यास समिति लगातार प्रयासरत है, जिसके परिणामस्वरूप यह महोत्सव स्थानीय सहभागिता के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

जुटेंगे अधिकारी, होगा भव्य आयोजन

कार्यक्रम के दौरान माननीय अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। महोत्सव (Ahalya Gautam Mahotsav) में देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों और गायकों द्वारा भक्ति, लोक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो दर्शकों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति प्रदान करेंगी।

अहल्या गौतम महोत्सव (Ahalya Gautam Mahotsav) न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह पर्यटन, संस्कृति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का भी सशक्त माध्यम बन चुका है। आयोजन समिति ने इस पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं, संस्कृति प्रेमियों और आम नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर महोत्सव की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *