BANGLADESH CRISIS: ढाका में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। रेलवे ने ये फैसला शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिया।
BANGLADESH CRISIS: भारतीय रेलवे की सभी ट्रेन रद्द
बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद भारतीय रेलवे ये फैसला लिया है। रद्द होने वाली है ट्रेनों में ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (13109/13110), कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (13107/13108), कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस और ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस शामिल हैं।
BANGLADESH CRISIS: प्रदर्शन के बीच हसीना का इस्तीफा
5 अगस्त को राष्ट्र के नाम संबोधन में बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने वकर-उल-जमान ने शेख हसीना के इस्तीफे की घोषणा की। जमान ने बताया कि जल्द देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। सेना प्रमुख ने नागरिकों से सेना पर भरोसा करने की अपील की। जमान नागरिकों को आश्वासन दिया कि सेना आने वाले दिनों में शांति सुनिश्चित करेंगी।
हसीना के इस्तीफे से पहले का घटनाक्रम
4 अगस्त को राजधानी ढाका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए। बीते 3 हफ्ते में मरने वालों की संख्या 300 से पार हो गई। जिसके बाद सोमवार(5 अगस्त) को सरकार के खिलाफ जारी उग्र प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।