Bihar News: बिहार में खेतों तक पहुंचा विकास, ना सड़क-ना नदी; खड़ा कर दिया पुल!

Bihar News: बिहार में नदियों पर बने पुलों को लेकर विभाग आए दिन चर्चा में रहता है। प्रदेश के किसी ना किसी जिले से आए दिन पुल गिरने की ख़बर आती रहती है। लेकिन इस बार बिहार एक अनोखी वजह से चर्चा में है। बिहार में एक ऐसे पुल की तस्वीर सामने आई है, जो ना तो किसी सड़क से जुड़ती है और ना ही किसी नदी से होकर गुजरती है।

Bihar News: बीच खेत में पुल का निर्माण

दरअसल बिहार के अररिया जिले के रानीगंज ब्लॉक से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसकी तस्वीर बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में दिख रहा पुल ना तो किसी सड़क से जुड़ता दिख रहा है और ना ही किसी नदी के ऊपर से गुजरते दिख रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल वायरल तस्वीर जिले से गुजरने वाली दुलारदाई नदी पर बनी पुलिया की है। जो तब खींची गई थी, जब नदी सूखी हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग यानी RWD ने स्पष्टीकरण दिया है। विभाग ने बताया कि ये पुलिया 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का हिस्सा है। जिसका एक बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है। वायरल तस्वीर में जो पुलिया दिख रही है उसके आसपास का काम रुका हुआ है। विभाग ने बताया कि पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हो रहा है। इस सड़क को तैयार करने में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *