Bharat Bandh: पटना में भारत बंद के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bharat Bandh in bihar Police lathi-charge people in Patna

Bharat Bandh: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट (Supree Court) के फैसले के विरोध में बिहार में तमाम दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद को लेकर प्रदर्शन किया, जिसका अलग-अलग जगहों पर मिलाजुला असर दिखा। वहीं, भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया।

 

Bharat Bandh का दिखा असर

आपको बता दें कि बिहार में केंद्रीय कॉन्स्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) कई जिलों में पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सिपाही पद के लिए बुधवार को भर्ती परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। इसको लेकर भारत बंद के दौरान परीक्षार्थी को समस्या हो रही है।

जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने एनएच-83 पर ट्रैफिक जाम कर दिया। इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई। जहानाबाद नगर थाना के अवर निरीक्षक हुलास बैठा ने बताया कि ऊंटा मोड़ के पास एनएच-83 पर ट्रैफिक जाम करने की कोशिश कर रहे पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को एनएच-83 से हटाकर जाम खुलवाया गया। हालांकि, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प भी हुई। पुलिस के मुताबिक, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें तुरंत प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया।

Bharat Bandh का किसने किया समर्थन?

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटर इंक्लूसिव अलायंस) में शामिल कई अन्य दलों ने विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *