Kolkata Rape Case: कोलकाता में डॉक्टर रेप और मर्डर केस लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज लगातार सुर्खियों में बना हुआ। डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में CBI जांच कर रही है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच कर रही है। अब इस मामले में CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
Kolkata Rape Case: संदीप घोष के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI की एंटी करप्शन टीम ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। FIR की एक कॉपी कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर CJM की कोर्ट जमा की गई है। पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा अलीपुर के नीचली अदालत कोर्ट में दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद CBI की एंटी करप्शन टीम ने संदीप घोष के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
SIT ने CBI को सौंपे केस से जुड़े सभी दस्तावेज
गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर ममता सरकार द्वारा गठित SIT टीम ने डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले से जुड़े दस्तावेज CBI को सौंप दिया है। जिसके बाद CBI ने अलीपुर की नीचली अदालत में संदीप घोष के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त सजा देने की बात कही जा रही है। पश्चिम बंगाल में लोग ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इस केस से जुड़े अपराधियों को बचाने का आरोप लगा रही है।