Kolkata Rape Case: संदीप घोष पर बड़ा एक्शन, IMA ने रद्द की सदस्यता

Kolkata Rape Case

Kolkata Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष के खिलाफ भारतीय चिकित्सा संघ(Indian Medical Association) ने बड़ी कार्रवाई की है। IMA ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सदस्यता रद्द कर दी है।

Kolkata Rape Case: IMA की अनुशासन समिति का फैसला

भारतीय चिकित्सा संघ(IMA) की अनुशासन समिति ने डॉक्टर संदीप घोष के खिलाफ फैसला लिया है। IMA के मुताबिक अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को भारतीय चिकित्सा संघ की सदस्या से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कार्रवाई से पहले डॉक्टर संदीप घोष से IMA की कोलकता इकाई के उपाध्यक्ष थे।

पीड़ित परिवार से मिले IMA महासचिव

गौरतलब है कि IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में एक समिति का गठन किया था। इस समिति ने बुधवार(28 अगस्त) को मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान IMA के महासचिव ने भी पीड़िता के माता-पिता से भेंट की।

क्या है पूरा मामला?

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से इस हैवानियत को लेकर प्रदेश भर में लोग आक्रोशिश हैं। CBI की टीम पूरी घटना की जांच कर रही है। जिसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से भी CBI पूछताछ कर रही है। मामले में संदीप घोष की संलिप्तता की आंशका जताई जा रही है। जिसके बाद से लगातार डॉक्टर्स संदीप घोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। IMA ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार(28 अगस्त) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल की सदस्यता रद्द कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *