बहराइच में आदमखोर भेड़िये का खौफ खत्म, 10 लोगों को शिकार बनाने वाला भेड़िया पकड़ाया

terror of wolves is not stopping in Bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक और भेड़िया पकड़ा गया जिसे अब तक 10 लोगों की जान ली थी। ये भेड़िया प्रशासन और वन विभाग की कड़ी कार्यवाही में पकड़ा गया है आपको बता दें कि ऐसा पांचवा भेड़िया है जैसे पकड़ा गया है । अब तक ये भेड़िया ने बच्चे बूढ़े और महिलाएं शिकार बनाया था। और हाल ही में इसने बहुत से हमले भी किए थे।

वन विभाग की बड़ी कामयाबी,5 भेड़िया पकड़ा गया

बहराइच जिले के विभिन्न गांवों में भेड़िये के हमलों की खबरें पिछले कुछ हफ्तों से आ रही हैं जिसके चलते लोग दर के साए में जी रहे थे और कई गांवों में रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। भेड़िए के हमलों की बढ़ती संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी इसलिए वन विभाग और पुलिस प्रशसन ने मिलकर काम किया और 5 भेड़ियो को पकड़ लिया हैं। इन भेड़ियों को पकड़ने के बाद वहा के लोगों ने राहत की सास ली और प्रशासन को धन्यवाद भी कहा। हालाकि लोग अभी भी सतर्कता बरत रहे है ।

ट्रैक कैमरा, ड्रोन आदि से रखी थी नज़र

वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जिसमें ट्रैप कैमरा , ड्रोन और भेड़ियों की गतिविधियों पर  कड़ी नजर रखी गई । इस अभियान में बहुत से लोगों ने अपनी जान को खतरा में डाला कई दिनों की मुशक्कत और भेड़िए की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखने के बाद टीम को सफलता प्राप्त हुई और उन्होंने भेड़िए को पकड़ लिया। भेड़ियों को पकड़ने के बाद वन विभाग ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर ट्रांसफर कर दिया है जहां इसका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। प्रशासन अब यह सुनिश्चित कर रही है कि क्षेत्र में और कोई आदमखोर भेड़िया तो नहीं है। इसके लिए अब तक पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग अभी सतर्कता पर थे और संदीप गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *