बिहार: करमा पर्व पर तालाब में नहाते समय चार लड़कियां डूबीं, शोक की लहर

बिहार के बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेहरार गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी हैं। करमा पर्व के अवसर पर  तलाब में नहाने गई चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इन लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल बताई जा रही है उनके परिवार में दुख छाया हुआ है।

मृतकों के शवों को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने चार लड़कियों के शवो को गांव वालों की मदद से तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (13 )साल ज्योति कुमारी (14 )निशा कुमारी (12) और पुष्पा कुमारी ( 12 )के रूप में हुई है।

करमा पर्व पूजन के लिये गयी थी तालाब

पुलिस के मुताबिक बेहरार गांव के तालाब में करमा पर्व के दौरान तालाब में स्नान करने कई लड़कियां गई थी पर वह चार लड़कियां कुछ ज्यादा ही गहरे पानी में चली गयी उनके परिवार वालों ने बहुत बार मना किया पर उन्होंने किसी की ना सुनी जिस कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई चारों लड़कियों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है उनकी मांओ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है बताइए।

करमा पर्व पर भाईयो के लिए रखा था उपवास

करमा पर्व की पूजा खुशी और उत्साह का त्यौहार है और लेकिन बच्चों की मौत मैं इसे माता में बदल दिया जिला प्रशासन में मृतक परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है आपको बता दे की करमा पूजा पर पहले अपने भाइयों की लंबी उम्र और सलामती के लिए उपवास रखते हैं और तालाब में नहाने जाते हैं लेकिन यह त्योहार इन लोगों की जान पर भारी पड़ गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *