BIHAR NEWS :कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के टुडिगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास बुधवार की देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई। इस घटना में लगभग 50 भेड़ों की ट्रेन के नीचे आकर मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब भेड़े रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी ।
Train accident: ट्रेन चालक को नहीं मिला ब्रेक लगाने का समय, हादसा टालने में नाकाम
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार , भेड़ों का झुंड अचानक ट्रेन ट्रैक पर आ गयी जिसके कारण ट्रेन अचानक ब्रेक को लगाने में असफल रही जिससे उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई | हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य करना शुरू कर दिया हैं| घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण और अधिकारियों ने बताया कि भेड़ों का झुंड अचानक ट्रैक पर किसी कारणवश इकट्ठा हो गया था जिसे किसी वजह से दुर्घटना घटित हो गई हैं|
Train accident:ट्रेन संचालन प्रभावित, मरम्मत और सफाई कार्य तेज
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे के कारण ट्रेन पर ट्रैक संचालन प्रभावित हुआ है प्रभावित ट्रेनों की सेवाओं को बहाल करने के लिए मरम्मत और सफाई का काम तेज गति से किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो घटना के कारण की विस्तृत जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय भी सुझाएगी।
Train accident:प्रशासन देगा मृत भेड़ों के मालिकों को राहत राशि
स्थानीय प्रशासन ने भेंडों के मालिकों को राहत राशि देने की घोषणा की है और घटना के कारण को लेकर जल्दी रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया है। इस घटना में भेंड़ों के मालिक को भी हल्की-फुलकी चोट आई है और उनकी चोटो पर पट्टी भी करवा दी गई है।