बहराइच में दिखा छठा भेड़िया, वन विभाग की घेराबंदी तेज

Bahraich:बहराइच में  महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों का खौफनाक आतंक जारी हैं, जिसे पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई हैं । हाल ही में एक छठे भेड़िये की तस्वीर एक ग्रामीण के मोबाइल में कैद हुई जो अब तक 10 मासूमों की जान ले चुका है और अन्य कई बड़े हमले कर चुका है । वन विभाग ने इस खतरनाक शिकारी को पकड़ने के लिए दिन रात प्रयास शुरू कर दिए हैं जबकि इसके बाद भी गांव में भय और हड़कंप जारी है।

Bahraich:10 मासूमों की मौत का जिम्मेदार भेड़िया

इस भेड़िये ने अब तक 10 मासूमों को अपना शिकार बना लिया है । इसके अलावा यह दर्जनों लोगों और जानवरों को अपने हमले का शिकार भी बन चुका है । इससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और सभी लोग डर के साए में जी रहे हैं।

Bahraich:वन विभाग की कोशिशें जारी

बीते कई दिनों से वन विभाग इस भेड़िये की तलाश में जुटा हुआ था। ताजा जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी अब तक के  भेडियो को पकड़ने के लिए बड़े-बड़े प्लान बना चुके हैं और एक अब और एक नए बड़े प्लांट की बारी है । कहा यह जा रहा है कि प्लान के चलते भेड़िये को पकड़े ही लिया जाएगा।

Bahraich:ग्रामीणों में डर और सतर्कता

महसी इलाके में लोगों ने इस भेड़िये को लेकर भारी दहशत फैली हुई है और लोग सतर्क हो रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही जल्द वन विभाग इस भेड़िए को पकड़ ले और उन लोगों को इस दहशत भरी जिंदगी से आजादी दे । वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द से जल्द भेड़िये को पकड़ लेंगे। इसे पकड़ने के लिए विभाग की टीम लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस आदमखोर भेडिया से  लोगों को जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *