कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, पटरी पर सरिया रखकर रची गई साजिश

Train Accident: बिहार के कटिहार जोगबनी रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते बची। बुधवार की देर शाम को डीएमयू ट्रेन 07561 हादसे का शिकार होने वाली थी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। किसी ने पटरी पर लोहे का सरिया रख दिया था जिससे ट्रेन टकराई।

Train Accident: तेज आवाज और झटका से यात्री घबरा गए

जब ट्रेन रानीपतरा स्टेशन से 900 मीटर आगे बढ़ी तो ट्रेन में जोरदार झटका लगा और तेज आवाज हुई। अंदर बैठे यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई क्योंकि ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी।

Train Accident: ड्राइवर की सूझ-बूझ ने बचाई जान

ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा क्वीन रोक दी जिसे ट्रेन के पहिए पटरी से उतरने से बच गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन की स्पीड कम थी इस लिए बड़ा हादसा चल गया अगर स्पीड ज्यादा होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

Train Accident: ट्रेन के पहिए में फसा लोहे का सरिया

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की जांच में पाया गया की ट्रेन के पहिए में लोहे का सरिया फस गया था। जिसे निकालने में 5 मिनट का वक्त लगा घटना की पूरी जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Train Accident: हादसा साजिश या दुर्घटना?

रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि यह घटना एक साजिश थी या महज एक दुर्घटना रेलवे के एडीआरएम ने कहा की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि यह घटना किस कारण हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *