Bihar News: औरंगाबाद में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 518 लीटर शराब जब्त

Alcohol Smuggling: औरंगाबाद की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 518 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। ढ़िबरा थाने क्षेत्र में बड़वा सोई स्कूल के पास एक कार से यह शराब जब्त की गई। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो वरांडा गांव का निवासी हैं। तस्करी के इस गंदे खेल में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अब और तेज हो गई है ।

Alcohol Smuggling:  मदनपुर में पुलिस ने दिखाया दम: 60 लीटर देसी महुआ शराब की जब्ती

मदनपुर थाना की पुलिस में रानी डीह गांव से 60लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। इसके साथ ही 5000 लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया है। रफीगंज के भादवा और फेसर से भी 22 लीटर और 2 लीटर देसी महुआ शराब की बरामदगी हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई में तस्करों के होश उड़ा दिए हैं।

Alcohol Smuggling:  एसपी की धमाकेदार घोषणा: तस्करो के लिए कोई माफी नहीं

शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने इस  पर बड़ी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिले में शराब निर्माण बिक्री और भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है हाल में बरामद की गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। सपा ने चेतावनी दी है कि तस्करों के खिलाफ अब और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Alcohol Smuggling: रफीगंज में चोरों का आतंक: लाखों का सामान उड़ाया

रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर ₹80,000 नगद और 5 लख रुपए के जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने बड़े शातिर तरीके से उन कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए जहां परिवार के लोग सो रहे थे, यह चौंकाने वाली घटना देवनंदन यादव के बेटे विकास कुमार के घर पर हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *