ओलिंपिक 2036 पर भारत का दावा, दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ की मेजबानी को तैयार

Olympic Bid 2036 : भारत में ओलंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी के लिए बड़ा कदम उठाते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल(IOC) के सामने दावत ठोक दिया है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने IOC को औपचारिक पत्र भेजकर अपनी मेजबानी की इच्छा जताई है।

Olympic Bid 2036 : केंद्र सरकार की सशक्त पहल :IOC को भेजा मेजबानी का प्रस्ताव

खेल मंत्रालय के सूत्रों की माने तो सरकार ने 1 अक्टूबर को IOC को ‘ लेटर ऑफ इंटेंट ‘ भेज कर ओलंपिक मेजबानी की अपनी इच्छा जताई है यह कदम भारत के खेल जगत में नया इतिहास लिख सकता है। अगर भारत को यह मौका मिलता है पहली बार भारतीय धरती पर ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।

Olympic Bid 2036 : पीएम मोदी का ऐलान: 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा भारत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा ” भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा ” उन्होंने इसे भारत की वैश्विक पहचान और गौरव से जोड़ा इसी के बाद से देश में ओलंपिक मेजबानी को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं।

Olympic Bid 2036 : 2028 और 2032 के मेजबान तय 2036 के लिए अब भारत का दावा

ओलंपिक 2018 लॉस एंजेलिस में और 2032 ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन मैं होंगे। लेकिन 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए अब भारत में दावा पेश कर दिया है, जिससे देश के खेल प्रेमियों में जोश भर गया है।

Olympic Bid 2036 : मल्टी स्पोर्ट्स गेम में भारत का अनुभव!

भारत पहले भी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी कर चुका है जिसमें 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 1982 वह 1951 के एशियन गेम्स शामिल है। ओलंपिक मेजबानी से भारत को एक नया खेल इतिहास रचने का मौका मिलेगा जो देश के युवाओं को प्रेरित कर सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *