Bihar Gangster Encounter: बिहार का शातिर गैंगस्टर सरोज राय आज सुबह हरियाणा में मारा गया। गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र मैं हुई मुठभेड़ में बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम ने उसे ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर सुबह 4:00 बजे हुआ।
Bihar Gangster Encounter: विधायक को धमकी देने के बाद पुलिस की हिट लिस्ट में था सरोज
सरोज राय सीतामढ़ी का 2 लाख का इनामी था। उसे पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामले थे, जिम हत्या,रंगदारी और आर्म्स एक्ट शामिल थे। उसने बिहार के रुन्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगी थीं और पैसा ना मिलने पर विधायक और उनके परिवार को मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।
Bihar Gangster Encounter: वायरल हुई गोली बारी और एक भागता हुआ साथी
यह मतभेद उसे वक्त हुई जब सरोज राय मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। पुलिस ने नाके पर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। इसके साथ एक और साथी था, जो मौके से फरार हो गया. पायल सरोज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सीतामढ़ी का कुख्यात गैंगस्टर था सरोज राय
सरोज राय सीतामढ़ी के माहिन्द वारा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ सीतामढ़ी जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। 2019 में उसके गुर्गे के पास से AK-56 राइफल बरामद हुई थी,जैसे उसने कई हत्याओं में इस्तेमाल किया था।
पुलिस के लिए सर दर्द था सरोज राय
सरोज राय पहले भी कई कारोबारी को रंगदारी न देने पर गोली मार चुका था। 2014में, उसने एक बड़े दवा व्यवसाय यतीद्र खेतान की हत्या की थी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन फिर भी उसकी आपराधी गतिविधियां थमी नहीं।
आप पुलिस की पकड़ से बाहर नहीं बच पाए सरोज
आखिरकार पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में सरोज राय का खत्म हुआ। उसका नाम अब इतिहास में एक और अपराधी के रूप में दर्द हो गया।