Google Maps Error: बरेली जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर गूगल मैप की गलती से बड़ा हादसा हुआ। पीलीभीत रोड पर कालापन नहर के पास एक कर गूगल मैप के बताएं गलत गलत रास्ते पर चलकर नहर मैं गिर गई। कर में तीन लोग सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।
Google Maps Error: जेसीबी से निकाली गई कार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कर को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि कर सवार दिव्यांशु और उनके दो साथी गूगल मैप का इस्तेमाल कर पीलीभीत जा रहे थे। लेकिन,नहर के पास सड़क काटने के कारण उनकी कर पलट गई।
Google Maps Error: गूगल मैप पर सवाल, पहले भी हुई मौतें
पहली बार नहीं है जब गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ हो। 24 नवंबर को बरेली में एक अधूरे पुल से कर गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। गूगल वीडियो में सारे सफर कर रहे हैं यह लोग अधूरे पुल के समाप्त होने का अंदाजा नहीं लगा सके और कार 20 फीट नीचे जा गिरी
लापरवाही का बड़ा मामला
इस मामले में पीडब्लूयुडी की लापरवाही भी सामने आई थी। अधूरे पुल पर कोई संकेतक या अवरोध नहीं लगाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने पांच इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गूगल को भी नोटिस जारी किया।
गूगल मैप पर भरोसा क्यों खतरनाक?
गूगल मैप पर पूरी तरह से निर्भर होना जानलेवा साबित हो सकता है। गलत दिशा या अधूरी जानकारी के कारण लोग खतरनाक रास्तों पर पहुंच जाते हैं। प्रशासन और गूगल कोई समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस तरह के हादसे दोबारा ना हो। आजकल हर जगह देखा जाता है कि हर कोई कहीं भी जाने के लिए गूगल नेविगेशन का इस्तेमाल करता है अगर वही गलत संदेश देने लगी तो लोगों का जीवन काफी मुश्किल हो जाएगा। यह करना मैं संदेश देती है कि हमेशा AI पर निर्भर रहना हमारे लिए कभी-कभी कठिनाई खड़ी कर सकता है।