BPSC Protests: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का गुस्सा, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ सड़क पर हंगामा

BPSC Protests: पटना में 70वी सिविल सेवा परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन का विरोध में हजारों अभ्यर्थी BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस के प्रशासन कार्यों को हटाने की कोशिश की लेकिन अब आभारती नहीं माने तो लाठीचार्ज किया गया।

BPSC Protests: पुलिस ने सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा

लाठीचार्ज के दौरान कई छात्रों को छोटे आई। एक छात्रा का सिर्फ फूट गया और एक के पैर में चोट लग गई है छात्र का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ मनमानी की और कैसा व्यवहार करने भागा दौड़ी करने पर मजबूर कर दिया जिसके कारण और भी कई छात्रों को चोट आ गई है।

BPSC Protests: प्रदर्शनकारी फिर पहुंचे, दोबारा हुआ लाठी चार्ज

लाठी चार्ज के बाद भी अब भारतीय BPSC कार्यालय पहुंचे। लेकिन इस बार भी पुलिस ने बाल का प्रयोग कर उन्हें वहां से हटा दिया। जब छात्र गर्दनीबाग में जुड़ गए हो जहां उनके समर्थन में खान सर और रहमान कर भी पहुंचे हैं।

 आयोग ने कहा -नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा

BPSC के सचेत सत्य प्रकाश शर्मा ने स्पष्ट किया कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा की परीक्षा में चार अलग-अलग प्रश्न सेट होंगे लेकिन परीक्षा में एक ही सेट का उपयोग किया जाएगा। सचिन ने प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो छात्र पढ़ाई में रुचि नहीं रखते वही ऐसे प्रदर्शन करते हैं। यह सिर्फ आयोग को बदनाम करने की साजिश है।

 आज से डाउनलोड करें ई-एडमिट कार्ड

BPSC दसवीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ई-एडमिट कार्ड आज से उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र ले जाएं।विस्तृत जानकारी 10 दिसंबर को डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।

यह घटना छात्रों के गुस्से और प्रशासन के रुख को सामने लाती है। क्या यह विवाद परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित करेगा? यह देखने वाली बात होगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *