Temperature in Delhi: कड़ाके की ठंड के बाद, नए साल की शुरुआत थोड़ी राहत भरी हो सकती है। जनवरी के पहले तीन दिन तापमान थोड़ा ज्यादा रहेगा, और कोल्ड डे जैसे हालात नहीं बनेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को सुबह और रात में स्मोक और घना कोहरा रह सकता है। लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा।
Temperature in Delhi: मंगलवार को ठंड नहीं दिल्ली को किया बेहाल
मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में ठिठुरन जारी रही। हल्की धूप निकली लेकिन उन्हें गैलन काम नहीं हुई। पालम मुजफ्फरगढ़, नरेला और पूसा जैसे इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति दर्ज हुई। कौर ने सुबह दृश्य को भी प्रभावित किया जिससे सफदरयगंज मैं सुबह केवल 1000 मीटर तक की ही दृश्य दर्ज हुआ।
Temperature in Delhi: तापमान और नमी का आंकड़ा
मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था। हवा में नमी का स्टार 95 से 61 के बीच रहा।
गंदे पानी की समस्या से बड़ा खतरा
देशभर में 72% गंदा पानी नदियों झीलों या भोजन को दूषित कर रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट में केवल 22% गंदे पानी का ही उपचार हो पता है।
साफ पानी के लिए कदम जरूरी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गंदे पानी का सही उपचार किया जाए, तो यह एक बड़े संसाधन के रूप में काम आ सकता है। इससे शहरों में स्वच्छता और पानी की उपलब्धता में भी सुधार आएगा
आखिर कब होगा समाधान?
गंदे पानी की समस्या से निपटने के लिए देश में बड़े स्तर पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट लगाने और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है