Darbhanga: बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुंवर सिंह महाविद्यालय बना चैंपियन

Darbhanga News: 6 से 7 जनवरी 2026 तक चंद्र मुखी भोला महाविद्यालय, घोघरडीहा (मधुबनी) में आयोजित अंतर-महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुंवर सिंह महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में कुंवर सिंह महाविद्यालय की टीम ने 3 सेट जीतकर स्वर्गीय बिश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय की टीम को 1 सेट से पराजित किया। बेगूसराय की टीम प्रतियोगिता की उपविजेता रही।

कुंवर सिंह महाविद्यालय की विजेता टीम में काजल कुमारी, दीपाली कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रोमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, राजनंदनी, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, भारती कुमारी एवं मुस्कान कुमारी शामिल रहीं। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शम्भु कुमार यादव ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता महाविद्यालय की मजबूत खेल परंपरा और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। वहीं, क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने खिलाड़ियों की मेहनत, टीम भावना और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. रामावतार प्रसाद, डॉ. जय कुमार झा, डॉ. अमित कुमार सिन्हा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संदीप झा, डॉ. प्रदीप झा, डॉ. स्वाति कुमारी, डॉ. कंचन कुमारी तथा प्रधान सहायक हर्षवर्धन कुमार ने भी विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *