Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटियों में चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला टेकजोन-4 स्थित ला रेजिडेंसिया सोसाइटी का है, जहां गुरुवार शाम एक सीनियर सिटीजन महिला के साथ चेन स्नैचिंग की कोशिश की गई।
लिफ्ट के अंदर चेन छीनने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे एक बदमाश ने उस समय महिला की चेन छीनने का प्रयास किया, जब वह बी-1 बेसमेंट से अपने टावर की लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गईं, हालांकि शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश लिफ्ट के अंदर से भागते हुए नजर आ रहा है।
रेजिडेंट्स का आरोप है कि जब इस घटना को लेकर सुरक्षा सुपरवाइजर से सवाल किए गए, तो वह उल्टा भड़क गया और किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इससे सोसाइटी में रह रहे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।
https://x.com/LaResidentiaGNW/status/2009246271345958921?s=20
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन सोसाइटी में चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले बाइक चोरी की कोशिश हुई थी, जबकि इससे पहले भी कई फ्लैट्स में चोरी हो चुकी है। इसके बावजूद मेंटेनेंस एजेंसी, बिल्डर और सुरक्षा अधिकारियों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सुरक्षा की मांग
रेजिडेंट्स का आरोप है कि वे कई बार मेंटेनेंस विभाग को लिखित शिकायत दे चुके हैं और विरोध भी जता चुके हैं, लेकिन अब तक हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।