O’Romeo Controversy: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ओ’रोमियो’ रिलीज से पहले ही कानूनी विवादों में घिर गई है। गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया है कि उनके पिता को फिल्म में गलत और नकारात्मक रूप में दिखाया गया है।
7 दिन में ₹2 करोड़ मुआवजे की मांग
O’Romeo Controversy: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनोबर शेख ने नोटिस के जरिए 7 दिनों के भीतर 2 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी से उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा है और यह उनके पिता की प्रतिष्ठा पर सीधा हमला है।
O’Romeo Controversy: मेकर्स पर गलत छवि दिखाने का आरोप
नोटिस में दावा किया गया है कि ‘ओ’रोमियो’ में हुसैन उस्तारा के किरदार को जानबूझकर नकारात्मक ढंग से पेश किया गया, जबकि फिल्म को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है। परिवार का कहना है कि इस तरह का चित्रण स्वीकार्य नहीं है।
साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज को भेजा नोटिस
O’Romeo Controversy: ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लीगल नोटिस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज के नाम भेजा गया है। नोटिस में फिल्म की रिलीज पर भी आपत्ति जताई गई है।
O’Romeo Controversy: रिलीज टालने की भी की गई मांग
सूत्रों के अनुसार, सनोबर शेख ने मेकर्स से यह भी आग्रह किया है कि जब तक विवाद का समाधान नहीं हो जाता, तब तक फिल्म को रिलीज न किया जाए। उनका कहना है कि बिना सहमति और स्पष्टीकरण के फिल्म का प्रदर्शन अनुचित होगा।
दाऊद के विरोधी गैंगस्टर से जुड़ी बताई जा रही कहानी
O’Romeo Controversy: बताया जा रहा है कि ‘ओ’रोमियो’ की कहानी दाऊद इब्राहिम के विरोधी गैंगस्टर हुसैन उस्तारा और सपना दीदी की जिंदगी से प्रेरित हो सकती है। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
O’Romeo Controversy: 13 फरवरी 2026 को रिलीज के लिए तय
शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, फरीदा जलाल, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और दिशा पटानी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब यह देखना होगा कि यह कानूनी विवाद फिल्म की रिलीज पर क्या असर डालता है।