Axis Bank Manager’s Fraud:कर्नाटक में साइबर फ्रॉड का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, एक बैंक कर्मचारी नहीं कंपनी के खाते का दूरूपयोग कर करोड़ों रुपए उड़ा दिए। आरोपी ने खाते की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलकर कंपनी को 12 करोड रुपए का नुकसान पहुंचा।
Axis Bank Manager’s Fraud: बैंक कर्मी की गड़बड़ी, 12 करोड़ उडा लिए
इस मामले में एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर वैभव पीथादिया और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। वैभव ने अपने साथियों की मदद से बेंगलुरु की कंपनी ड्रीम प्लग पेटेक सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड का डाटा चुरा कर पैसा ट्रांसफर कर लिए।
Axis Bank Manager’s Fraud: जाली दस्तावेजों से किया खाते में बदलाव
आरोपियों ने जाली साइन और नकली रास्ता भेजो का इस्तेमाल कर कंपनी के खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल दी। इसके बाद उन्होंने ओटीपी का इस्तेमाल होता है 37 ट्रांजैक्शन के जरिए 12.2 करोड रुपए निकाल लिए।
Axis Bank Manager’s Fraud: 29 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच हुआ फ्रॉड
कंपनी के अधिकारियों ने पाया कि यह फ्रॉड 29 अक्टूबरसे 11 नवंबर के बीच हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद जात में पता चला कि आरोपियों ने बैंक की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को भी धोखा देकर पास कर लिया था।
15 करोड़ की कोशिश, 12 करोड़ निकालें
आरोपियों ने 15 करोड रुपए निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन बैंक की दो यूजर आईडी इन एक्टिव होने के कारण वह केवल 12 करोड रुपए ही ट्रांसफर कर। इन पैसों को देश भर के अलग-अलग खातों में भेजा गया।
पुलिस जांच और रिकवरी शुरू
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैंक की प्रक्रिया में कहां चूक हुई।वहीं,ठगे गए पैसे को वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस घटना ने बैंकिंग सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।