सीतामढ़ी: बागमती नदी के तेज बहाव ने सैकड़ों परिवारों को बनाया बेघर

Bihar Flood:सीतामंढी के बेलसंड प्रचंड के जाफरपुर पंचायत के मधकौल गांव में रविवार को दोपहर बागमती नदी में तीन गांव पर कहर बरसाया। नदी के  उग्र प्रवाह के सामने  मधकौल  में बना बाध विफल हो गया । जिससे बांध का बायां तटबंध टूटकर तीन  गांव के  परिवारों को प्रभावित किया। बागमती के इस रौद्र रूप ने सैकड़ों परिवारों के आशियाने उजाड़ दिए, जिससे करीब 2,500 परिवार विस्थापित होकर बांध और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। बाढ़ की इस त्रासदी ने लोगों को बेघर कर दिया और कई मवेशी, मुर्गी फार्म और अनाज भी पानी में बह गए।

Bihar Flood:तटबंध का आचनक ध्वस्त होना

बेलसंड में अचानक लगभग 100 मीटर से अधिक तटबंध अचानक टूट गया जिसके इलाके में अपना अफरताफ़रि मच गई । और रिंग बांध पूरी तरह से नष्ट हो गया। बांध के कटने से पानी का तेज बहाव मधकौल, माड़र और ओलीपुर गांव को तबाह करते हुए अन्य गांवों की ओर बढ़ गया है। इससे करीब 50,000 से अधिक लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।

 Bihar Flood:बाढ़ से पीड़ितो लोगों की स्थिति

मधकौल गांव के 50 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवार कटाव स्थल के पास ही बागमती बंद पर शरण लिए हुए हैं । विस्थापित होने के बाद यह परिवार पॉलिथीन के घर बनाकर रात भर जागने के लिए मजबूर है। बहुत से परिवार अपने सामने अपने आशियाने को बर्बाद होते हुए देखा तुरंत अपने नाते रिश्तेदारों की घर की ओर  जा  चुके हैं । इन परिवारों की स्थिति  बहुत खराब है और उन्हें उन्हें सहायता की जरूरत हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *