Adamkhor Bhediya: बहराइच में नहीं थम रहा भेड़िये का आतंक, हमले में दो महिलाएं घायल

terror of wolves is not stopping in Bahraich

Adamkhor Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भेड़िए ने फिर एक बार तीन हमले किये। यह तीनों ही हमलें अलग-अलग जगह पर किए गए हैं । गनीमत रही कि इन मामलों में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया है । पिछले 6 महीना से भेड़िए ने बहराइच जिले में दहशत फैला कर रखी हुई है।

Adamkhor Bhediya: बहराइच-तीन अलग-अलग जगहों पर हुए हमलें

पहला हमला सीगिहा नाशीरपुर गांव में रहने वाली 30 वर्षीय महिला गुड़िया के साथ हुआ । जिसे भेड़िए ने घायल कर दिया है गुड़िया का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और दूसरा हमला 45 वर्षीय महिला मुमकिन पर हुआ जो सम्मानपुरवा गांव में रहने वाली हैं । इन्हें भी बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। और तीसरा हमला महसी के नरकोटवा गांव में हुआ यहां भेड़िए ने एक 6 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया और अपने नाखूनों से घायल कर दिया। तीनों घटनाएं लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में हुई जिससे यह साफ है कि भेड़िए की हमले सुनियोजित हैं।

Adamkhor Bhediya: बहराइच में 10 लोग बने शिकार

अब तक भेड़िए ने नौ बच्चों समेत 10 लोगों को शिकार बना लिया है जबकि 50 से अधिक लोग इन इन हमलों में घायल हो चुके हैं यह स्थिति लोगों में चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है।

वन विभाग क्या कर रही?

विभाग की कई टीमें भेड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं । पांच भेड़ियों (Adamkhor Bhediya) को अभी तक पकड़ा जा चुका है, लेकिन भेड़ियों के हमले अभी भी नहीं रुके हैं। वन विभाग का दावा है कि झुंड का एक ही भेड़िया बचा है जो हमला कर रहा है लेकिन ग्रामीण इस दावे से सहमत नहीं है उनका कहना है कि एक ही भेड़िया लगातार हमला कैसे कर सकता है। ग्रामीण कहना है कि वन विभाग के दावे में कोई सच्चाई नहीं लग रही है। अगर एक ही भेेड़िये हमले कर रहा होता तो इतने व्यापक इलाके में हमले कैसे होते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग को इस मामले में गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस खतरे से निपटा जा सके

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *