Bangladesh Crisis: ढाका में सता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर संदेह के बादल छा गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम 21 अगस्त से पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। लेकिन 5 अगस्त शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के हालात बिगड़ गए हैं।
Bangladesh Crisis: टेस्ट सीरीज पर काले बादल!
21 अगस्त से दो टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। लेकिन ढाका में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के इस दौरे पर संशय के बादल छा गए हैं। मौजूदा हालता को देखते हुए बांग्लादेश टीम के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने में मुश्किल हो सकती है।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पर संशय बरकरार
21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है। जबकि सीरीज का दूसरा आखिरी टेस्ट करांची में 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाना है। खबरों के मुताबिक बांग्लादेश A टीम के पाकिस्तान दौरे पर संशय बरकरार है। बांग्लादेश A टीम को पाकिस्तान A टीम के साथ सीरीज के खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाना है।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह प्रस्ताव दिया है कि बांग्लादेश टीम तय समय से पहले पाकिस्तान आ जाए। जिससे दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन सुनिश्चित हो सके। सूत्रों के मुताबिक ने PCB ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को अतिरिक्त दिनों के लिए मेजबानी की पेशकेश की है। लेकिन अभी तक BCB की तरफ कोई जवाब नहीं आया है।