Bihar politics: जेडीयू को नहीं मिलते मुस्लिम वोट, फिर भी नीतीश का अल्पसंख्यकों पर फोकस!

Bihar politics: मुजफ्फरपुर में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद लल्लन सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमान जेडीयू को ना पहले वोट देते थे,और ना अब देते हैं। बावजूद इसके नीतीश कुमार ने हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम किया उन्होंने कहा, ” नितेश कुमार वोट के लिए काम नहीं करते, वह सिर्फ बिहार के विकास के बारे में सोचते है।

 Bihar politics: अल्पसंख्यक समाज के लिए किए बड़े काम

ललन सिंह ने कहा कि निधि सरकार ने मदरसों को लेकर उर्दू शिक्षकों की भर्ती और अल संग समुदाय के लिए कई बड़ी कदम उठाए हैं। इन सबके बाबजूद जेडीयू को अल्पसंख्यक समुदाय का वोट नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समुदाय का समस्ती है और सभी के लिए बराबर काम करती हैं,फिर भी मुश्किल कभी जेडीयू को समर्थन नहीं देता। पर हम वोट के लिए नहीं जनता के लिए काम करते हैं।

 Bihar politics: किशोर प्रशांत पर साधा निशाना

ललन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से जनसूरज पार्टी के सदस्य प्रशांत किशोर फल्टन चुका था।उन्होंने कहा, ” बाजार खोलते हैं और अलग-अलग दुकानें लगती है।जिसे जो बेचना है, बेचे। ”

 2025 ने एनडीए की 220 सीटें जीतने का लक्ष्य

ललन सिंह ने अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए 220 सीटो का लक्ष्य रखा है।उन्होंने कहा, ” महाराष्ट्रमें बीजेपी को भारी बहुमत मिलता है और अब बिहार में भी वही स्थिति होगी। 2025 का चुनाव एनडीए के लिए ऐतिहासिक चुनाव साबित होगा।

 तेजस्वी यादव का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ललन सिंह पर हमला करते हुए कहा, ” ललन सिंह इधर की बात उधर और उधर की बातें इधर करते हैं। उनकी कोई साख नहीं बची है। जब हमारे साथ थे तो पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ बोलते थे।अब बीजेपी की तरह है तो उनकी तारीफ कर रहे है। ”

AIMIM विधायक का तंज: ललन सिंह बीजेपी के सांसद जैसे लगते हैं

AIMIM के विधायक ने कहा कि लंलन सिंह के बयान सुनकर ऐसा लगता है जैसे बीजेपी के सांसद हो। उन्होंने जेडीयू को आगाह करते हुए कहा कि पार्टी को सोचा चाहिए कि उनके संसद किसके लिए काम कर रहे हैं।

 तेजस्वी ने दी बीजेपी को चेतावनी

तेजस्वी यादव ने कहा, ” बीजेपी पूरी देश में दंगे भड़काना चाहती है। उत्तर प्रदेश में पुलिस को अपराधी बना दिया है। अगर बिहार में ऐसी कोशिश की गई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। “

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *