Rajya Sabha Elections: BJP ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

BJP releases list of candidates for Rajya Sabha by-elections

Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने विभिन्न राज्यों में होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

Rajya Sabha Elections के लिए उम्मीदवार घोषित

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, हरियाण से किरण चौधरी, बिहार से मनन कुमार मिश्र, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और असम से मिशन रंजन दास एवं रामेश्वर तेली को उम्मीदवार बनाया गया है।

BJP releases list of candidates for Rajya Sabha by-elections

BJP releases list of candidates for Rajya Sabha by-elections

Rajya Sabha Elections को लेकर बैठक

राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को विभिन प्रदेशों के नेताओं के साथ अलग-अलग मैराथन बैठक की थी। इस बैठक के बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की स्वीकृति लेने के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की यह सूची जारी कर दी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *