Cold Wave Alert:बर्फबारी का असर, यूपी के कई जिलों में गहराया कोहरा

Cold Wave Alert: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों का तापमान लगातार गिर रहा है। बुलंदशहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। प्रदेश की अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान अब 30 डिग्री से नीचे है। हालांकि शहरी इलाकों में ठंड कम महसूस हो रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का असर ज्यादा है।

Cold Wave Alert: शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शीतलहर में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ाने की संभावना जताई है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर बरेली और मुर्दाबाद जैसे इलाकों में सर्द हवाएं चली।

Cold Wave Alert: घने कोहरे का अलर्ट

आज पूर्वी यूपी के जिलों में सुबह और रात खाने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। कुशीनगर, सरस्वती, बहराइच,बलरामपुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पश्चिमी यूपी के इलाकों में भी कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 कल और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने बुधवार को भी शीतलहर और कोहरे का लड़ जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर और मुर्दाबाद जैसे जिलों में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा रहने की संभावना है। खासतौर पर गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया और बलिया इलाके में सर्दी का असर और तेज हो सकता है। लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखना को कहा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *