बिहार में सर्दी बढ़ी, तापमान 10 डिग्री तक गिरने का अलर्ट!

Bihar Weather: बिहार में सर्द हवाओं ने ऐसी दस्तक भी है कि तापमान तेजी से गिरने लगा है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। यह सर्दी आपके रजाई से बाहर निकलने का इरादा भी रोक सकती है कोहरा और शाम की तेज ठिठु- रन ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।

Bihar Weather: 12 जिलों मेंओरँज़, 13 जिलो में येलो अलर्ट

ठंड का असर इतना बढ़ गया है कि 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्वी चंपारण गोपालगंज सिवान और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में बहुत घना कोहरा छा रहा है। वही समस्तीपुर, बेगूसराय, और कटिहार जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है

Bihar Weather: कोहरे की चादर में लिपटा बिहार

सुबह का समय कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है जिससे दृश्यता बेहद कम हो रही है। दिन में थोड़ी धूप खिलता है लेकिन काम होते ही पछुआ हवाये लोगों को सर्दी का एहसास कर रही है।

Bihar Weather: तापमान में लगातार गिरावट, ठिठुरने को तैयार रहे!

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले तीन दिनों में तापमान दो 2-3 डिग्री तक गिर सकता है। 22 नवंबर तक कई जिलों में पर 10 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। घना आसमान और तेज पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा।

Bihar Weather: क्या करें बचाव?

इस ठिठुरन भरी ठंड में खुद को गर्म रखने के उपाय करें गर्म कपड़े पहने हॉट ड्रिंक्स ले और सुबह शाम घर से बाहर निकलने से बचे सतक राहेन क्योंकी यह ठंडा आपको हिला सकती है।

Bihar Weather: अगले कुछ दिन होंगे बेहद ठंडे

अगर आप अभी से ठंड महसूस कर रहे हैं तो अगले कुछ दिनों के लिए खुद को तैयार कर ले। यह सर्दी रजाई से बहार निकलने के ईरादे को तोड़ सकती है तो सतर्क रहे और ठंड से बचाव के इंतजाम कर ले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *