The Kandahar Hijack: नेट फेलिक्स पर आई नई सीरीज ‘आईसी-814-द कंधार हाईजैक’ को लेकर विवादथमने का नाम नहीं ले रहा है। सीरीज में आतंकियों का नाम बदलने को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर बात इतनी बढ़ गई कि सरकार को नैटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन भेजना पड़ा। इस सीरीज में 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई गई है। असल में, इस प्लेन को 6 आतंकियों ने हाईजैक किया था, जिनके असली नाम मुस्लिम थे जैसे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, आदि। लेकिन सीरीज में इन नामों को बदल दिया गया है, जिससे लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं, यहां तक कि सीरीज को बायकॉट करने की मांग भी उठ रही है।
नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड से मांगी सफाई
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को बुलाकर इन विवादित पहलुओं पर सफाई मांगी है। लोगों का कहना है कि सीरीज में आतंकियों को ‘मानवीय’ तरीके से दिखाया गया है, जो सही नहीं है। इसलिए ये विवाद बढ़ता जा रहा है और लोगो का कहना है कि इस फिल्म का नाम और आतंकियो का नाम बदलना बिलकुल सही नहीं है जिस कारण इस सीरीज को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर बढ़ता ही जा रहा है
क्या है आईसी-814-द कंधार हाईजैक की असली कहानी
यह प्लेन 24 दिसंबर 1999 को हाईजैक हुआ था। इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814, जो काठमांडू से दिल्ली जा रही थी, को छह आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। प्लेन को अंत में अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया, जहाँ आतंकियों ने यात्रियों को बंधक बनाकर अपनी मांगें मनवाई थीं
आखि़र कौन थे ये आतंकी
ये आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन (HUM) से जुड़े थे। ये संगठन कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए जाना जाता था और पाकिस्तान में इसकी गतिविधियाँ संचालित होती थीं। हाईजैक में शामिल आतंकियों का संबंध पाकिस्तान से था, और उनका उद्देश्य भारतीय जेलों में बंद आतंकवादियों को रिहा करवाना था। अब इस सीरीज में आतंकियों के नाम बदलने पर विवाद जारी है |