Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण ने फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं राजधानी की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना 30 से 40 सिगरेट पीने जितना खतरनाक हो गया है। सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 484 पर पहुंच गया है, जबकि द्वारका सेक्टर 8 का एक्यूआई 500 के खतरनाक स्तर को छू गया है।
Delhi Air Pollution: स्मॉग की चादर में ढका दिल्ली- एनसीआर
सुबह-सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में घनी धुंध छाई रही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 450 से ऊपर गंभीर प्लस श्रेणी में रहा। अशोक विहार बवाना मुंडका और पंजाबी बाग जैसे क्षेत्रों का एक्यूआई 495 तक दर्ज हुआ।
Delhi Air Pollution: एनसीआर में भी हालात खराब
दिल्ली के साथ नोएडा का एक यूआई 390 ग्रेटर नोएडा का 364 गाजियाबाद का 404 और फरीदाबाद का 328 तक पहुंच गया है। यह साफ संकेत है की हवा पूरे एनसीआर में जहरीली हो गई है।
Delhi Air Pollution: GRAP-4 लागू :क्या होंगे नियम?
बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए आज सुबह से GARP-4( ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। इसके तहत सभी निर्माण कार्य पर रोक डीजल वाहनों पर प्रतिबंध और स्कूल कॉलेज बंद करने जैसे सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Delhi Air Pollution: कैसे बिगड़े हालात?
विशेष सब्जियों के अनुसार प्रणाली जलन वाहनों से निकलने वाला धुआ और ठंड के कारण हवा की धीमी गति मिलकर। इस स्थिति को और भी गंभीर बना रहे हैं.SAFAR इंडिया के अनुसार रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में 36% योगदान प्रणाली जलाने का था।
Delhi Air Pollution: क्या है समाधान?
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें कर पुलिंग को अपने और घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि दीर्घकालिक समाधान के लिए सख्त नीतियों और जागरूकता अभियान की जरूरत है।