Kartik Purnima: पटना समेत पूरे बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, हर कोई गंगा से स्नान कर पापों से मुक्ति पाने की आशा लेकर आया। पटना के एनआईटी घाट, एलसीटी घाट, दीघा घाट और बांस घाट जैसे स्थानों पर सुबह सही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। इस भीड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी में मोक्ष की कामना और पुण्य की लालक नजर आई।
Kartik Purnima: मान्यता और आस्था का महासंगम
कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में डुबकी लगाने से जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं और स्वास्थ्य, समृद्धि की प्राप्ति होती हैं । यह अवसर इतना विशेष है कि न केवल बिहार बल्कि दूर-दूर से लोग यहां पहुंचकर गंगा स्नान का पुण्य लूट रहे हैं। हर कोई अपने जीवन के बोझ से मुक्त होने के लिए गंगा की ओर खिंचा चला आ रहा है।
Kartik Purnima: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रशासन सतर्क
भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली थी। पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सुरक्षा का कड़ा इंतजाम कराया, ताकि इस धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों पर पुलिस अब और दंडाधिकारी तैनात कर माहौल को सुरक्षित बनाया गया हैं।
Kartik Purnima: दूर-दूर से आने वालों की भीड़, गंगा गड़क संगम पर मोक्ष की तलाश
सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि सोनपुर के हरिहार क्षेत्र में पटना गड़क संगम पर भी लाखों श्रद्धालुओं में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई। इस संगम पर मोक्ष प्राप्ति की आस लिए कई श्रद्धालु जुटे थे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर का रूप किया और विशेष पूजा और अर्चना की। पटना के प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी और घंटो तक पूजा करने वालों का सिलसिला चलता रहा।
Kartik Purnima: बक्सर-सुल्तानगंज में आस्था का महासागर, ट्रेन-बस से उमड़े श्रद्धालु
बक्सर-सुल्तानगंज में भी इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं, कई श्रद्धालु तो स्नान के लिए लंबी दूरी तय करके ट्रेन से भी आए हैं।आशा के इस महासंगम में डूबने के लिए हर कोई तैयार है।