Political War of Words: झारखंड में जामताड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नें बीजेपी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला है। योगी के चर्चित नारे ‘बाटेंगे तो काटेंगे’ के जवाब में खड़गे ने कहा ‘डर गए तो मर गए!” इस बयान के साथ खड़गे ने नहीं विपक्ष के तेवर और तेज कर दिए।
Political War of Words: हेलीकॉप्टर पॉलिटिक्स का तांडव
चुनावी माहौल में खड़गे में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी हमारे लिए बाधाएं खड़ी कर रही है। कल प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोक, आज अमित शाह की वजह से हेलीकॉप्टर लेट हुआ।” खड़गे का यह बयान भाजपा की चुनावी रणनीति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Political War of Words: खड़गे का आरोप: ‘तोड़फोड़ करने वाले आप है ‘
महाराष्ट्र के लातूर में खड़गे ने योगी आदित्यनाथ और पीएम को घेरा। उन्होंने कहा, “तोड़ने फोड़ने वाले आप लोग हैं, हम नहीं। सीएम योगी कहते हैं “बटेंगे तो कटेंगे ” और पीएम मोदी कहते हैं “एक है तो सेफ हैं” लेकिन असल में बांटने वाले और काटने वाले आप ही लोग हैं।”
Political War of Words: कुर्सियों के लिए जज्बात ना छेडे!
खड़गे ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, अपनी कुर्सी बचाने के लिए गरीबों और आम जनता की भावनाओं से खेलना बंद कीजिए। “बटेगा तो कटेगा” जैसे नारे समाज को तोड़ने का काम करते हैं। इंदिरा गांधी ने देश को एक रखने के लिए अपनी जान दे दी लेकिन बीजेपी और आरआरएस के नेताओं ने क्या किया? नागपुर में खड़गे ने बीजेपी के ‘बयानों पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, ” इनका कोई नेता कहता है “बटेंगे तो कटेंगे “और कोई कहते हैं “एक है तो सेफ हैं”। लेकिन असली साजिश करने वाले ये खुद हैं। यह लोगों को मुद्दे से भटका कर अपनी सियासी रोटियां सेक रहे हैं।
Political War of Words: ‘काटने वाले अपने है, बांटने वाले आप हैं ‘
खड़गे ने सवाल उठाते हुए कहा “देश को बांटने वाले और काटने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग हैं। लेकिन इनका तरीका ऐसा है कि यह अपने पाप दूसरे के सिर मढ़ देते हैं।”
चुनाव के दौरान इन नारों नें इस चुनाव के माहौल को गरमा दिया है। जहां बीजेपी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगा रही है वही खड़गे के ‘डर गए तो मर गए ‘ ने विपक्ष को नई धार दे दी है।