Fog in Bihar: सुबह कोहरा, दिन में राहत, ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

Fog in Bihar: गुरुवार सुबह बिहार के कई जिलों में मध्य से हल्के कोहरे ने दस्तक दी हालांकि दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। उत्तर बिहार के जिलों में सुबह के वक्त कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला। सुबह और रात की ठंड ने लोगों का हल्का कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है।

Fog in Bihar: 23 नवंबर से बढ़ेगी ठंड और कोहरा

मौसम विभाग का कहना है कि 23 नवंबर से कोहरा और ठंड में इजाफा होगा।  फिलहाल दिन में धूप खेलने के कारण ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा, लेकिन अगले कुछ दिन में धूप की तपिश काम हो सकती है। इससे ठंड का असर बढ़ेगा।

Fog in Bihar : प्रदूषण का कहर : हाजीपुर सबसे प्रदूषित

कोहरे और ठंड के बीच बिहार में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पटना में शाम के समय हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। बुधवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 तक पहुंच गया जबकि हाजीपुर सबसे प्रदूषित रहा हाजीपुर में सूचकांक 426 और बक्सर का 305 रहा।  इन क्षेत्र में धूलकरण की मात्रा खतरनाक स्तर पर है।

 दानापुर में हवा बनेगी जानलेवा

दानापुर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है निर्माण कार्य और सड़कों पर धूलकण की वजह से यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 311 दर्ज किया गया है। गांधी मैदान और तारामंडल जैसे इलाकों भी खराब हवा से प्रभावित है।

 ट्रेन भी हुई लेट यात्री हुए परेशान

कोहरे के कारण ट्रेन सुविधा पर भी असर पड़ा बुधवार को ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे हावड़ा दूर तो 6 घंटे और मगध एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। यात्री इस देरी से खासे परेशान नजर आए।

 बिहार में ठंड कोहरे और प्रदूषण की तिकड़ी

ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण ने बिहार के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। धूलकणी ठंड और कोहरा आने वाले दिनों मैं और गंभीर हालत पैदा कर सकता है। पटना समेत पूरे राज्य में सक्रियता बरतने की जरूरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *