पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून फिर एक बार कोहराम मचता नजर आ रहा है कई दिनों में बारिश हो रही है और आज पटना समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना है लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियों का जलस्तर बहुत ही बढ़ गया है भोजपुरी और बक्सर में गंगा नदी चेतावनी पर है आसपास के सभी गांव को डूबा देंगे और इसी के साथ भागलपुर में गंगा का कटाव बड़ता ही जा रहा है।
BIHAR:गंगा के कटाव से नुकसान
भागलपुर के सबौर प्रखंड के पुरानी मसाढू गांव में गंगा नदी का कटाव जारी है। इस कटाव की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माणाधीन भवन, एक मकान और एक बिजली का पोल नदी में समा गए। इसके अलावा, 25 से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। कहलगांव में गंगा का स्तर चेतावनी से ऊपर जा चुका है जल आयोग के अधिकारियों के मुताबिक हर 2 घंटे में गंगा का स्तर एक सेंटीमीटर बढ़ता जा रहा है इससे स्थान लोगों में डर है और कटाव के चलते कई लोग अपने घरों को खाली कर पलायन कर चुके हैं।
BIHAR:कैमूरजिले में पिकनिक मनाने वाले युवक फसे
कैमूर जिले में करकटगढ़ वाटरफॉल घूमने गए 11 युवक अचानक बढ़ते पानी में फंस गए थे। करीब 12 से 15 युवक पिकनिक मनाने गए थे लेकिन कर नशा नदी में पानी के तेज बहाव से कुछ युवक उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए और कुछ ऊंचे टॉप पर मौजूद पेड़ पर चढ़ गए थे रात भर पेड़ पर चढ़कर उन्हें अपनी जान बचाई और सोमवार को एनडीआरएफ ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।
BIHAR:पटना समेत 19 जिलों में अलर्ट
बिहार के 19 जिलों में आज बारिश और आकाश से बिजली गिरने की संभावना है मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है और 14 जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही किसानों और आम जनता को सतृक रहने की सलाह दी है। पिछले 24 घंटे में गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा जहां का तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
BIHAR:नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि मानसून की गतिविधियां और नमी के बढ़ने के कारण प्रदेश की कई हिस्सों में वाष्पन की संभावना है अर्थात नदी का स्तर बढ़ाने की भारी संभावना है। गदक बागमती पुनपुन और टोन जैसी नदियों का स्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है।