Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर हैं हालांकि भाजपा ने इसे उनकी निजी यात्रा बताया है। वहीं भाजपा सांसद प्रदीप सिंह का बयान है कि यह यात्रा चर्चा में आ गई है प्रदीप सिंह ने सभा में कहा कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। इन सभी बयानों पर सियासी जंग शुरू हो गई हैं।
Hindu Swabhiman Yatra: हिन्दू पहचान की वकालत
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि खुद को हिंदू बोलने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। जब शादी के लिए जात-पात देखी जाती है, तो हिंदू एक जुटता के समय सबसे पहले हिंदू होना चाहिए फिर जाति की बात करनी चाहिए।
Hindu Swabhiman Yatra: 20 अक्टूबर को हुआ विवादित बयान
बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह का यह बयान 20 अक्टूबर को आया जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के साथ अररिया पहुंचे थे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने बिना नाम लिए सांसद पप्पू यादव पर तंज भी कसा था।
Hindu Swabhiman Yatra: लाश से गुजरने का बयान
गिरिराज सिंह ने पूर्णिया में कहा था कि कुछ लोग बोल रहे थे की यात्रा करने के लिए उन्हें पहले उनकी लाश से गुजरना होगा गिरिराज ने जवाब दिया कि वह लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती पर होकर यात्रा कर रहे हैं।
Hindu Swabhiman Yatra: ठाकुरबाड़ी में आरती और स्वागत
गिरिराज सिंह ने अररिया में ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की आरती में भाग लिया। यहां स्वामी दीपंकर महाराज ने भी पूजा की लोगों ने गिरिराज सिंह का माला पहनकर स्वागत किया और उन्होंने तलवार का प्रदर्शन भी किया।
Hindu Swabhiman Yatra: लॉरेंस बिश्नोई पर तंज
गिरिराज सिंह ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 2 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई को खत्म करने की बात कर रहे थे वह अब कहां हैं। उन्होंने पप्पू यादव पर भी तंज कसा कि वे मीडिया से जुड़े सवालों पर भड़क गए थे और लॉरेंस से जुड़े सवालों पर जवाब देने से बच रहे थे।