प्याज के बढ़ते दामों से मचा हाहाकार, सरकार ने संभाली कमान

Onion Price Hike: आम आदमी की थाली से गायब होता प्याज आज सरकार की नजर में आ गया है। प्याज की कीमत आसमान छूती जा रही है तो लोगों की जेबों को ढीला कर रही है। बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है।

Onion Price Hike: प्याज का बफर स्टॉक खुलेगी सरकार बाजार में उतरेंगे सस्ते प्याज

सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। खुदरा बाजार में महंगाई की मार जेल गए लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने अपने बफर स्टॉक से प्याज का बड़ा स्टॉक बाजार में उतारने का फैसला किया है।

Onion Price Hike: दिल्ली में 67 तो देश भर में 58 रुपए किलो प्याज का आंकड़ा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में प्याज का खुदरा मूल्य 67 रुपए किलो तक पहुंच गया है जबकि पूरे देश में इसका औसत मूल्य 58 रुपए है। त्योहारों के बीच महंगी प्याज की मार से जनता परेशान है और सरकार ने मुश्किल हालातो से निपटने के लिए आपूर्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Onion Price Hike: उत्तर भारत के लिए सरकार की बड़ी योजना नेफेड का बफर स्टॉक होगा रिलीज

प्याज की कमी को दूर करने के लिए उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब हरियाणा दिल्ली हिमाचल जम्मू कश्मीर आदि में नेफेड के बफर स्टॉक से प्याज की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। दिल्ली एनसीआर के लिए दो रैंक और गोवा हाथी के लिए एक रैंक प्याज मंगवाया गया है।सोनीपत के कोल्ड स्टोरेज से भी सप्लाई बढ़ाने के लिए प्याज रिलीज किया जा रहा है।

Onion Price Hike: सड़क मार्ग से बढ़ेगी प्याज की सप्लाई

सरकार ने प्याज की सप्लाई को सुचारु करने के लिए सड़क मार्ग से खेतों को भी बढ़ने का फैसला किया है ।इससे मंदिरों में प्याज की आवक बढ़ेगी और कीमतें स्थिर हो सकेंगी।

Onion Price Hike: प्याज की महंगाई पर सरकार का सीधा प्रहार आम जनता को मिलेगी राहत

अब यह देखना होगा कि सरकार का यह बड़ा कदम कितनी राहत दिला पता है क्या बफर स्टॉक से बाजार में आने वाला प्याज जनता को राहत पहुंचा पाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *