पटना का नया कलेक्ट्रेट तैयार, छठ पूजा के बाद होगा उद्घाटन

New Collectorate Building: पटना में बन रहा नया कलेक्ट्रेट परिसर अब लगभग तैयार है और नवंबर में छठ पूजा के बाद इसका उद्घाटन होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि 2022 में पुरानी डाई और ब्रिटिश काल की धरोहर इमारत को ध्वस्त कर यहां आधुनिक और ऊंची इमारतें बनाई गई है। यह परिसर करीब 10 एकड़ में फैला है और गंगा नदी के किनारे स्थित है।

New Collectorate Building: जिला अधिकारी का कार्यालय सबसे ऊपर होगा

नए कलेक्ट्रेट में तीन मार्ट होगी मुख्य भवन में जिलाधिकारी का कार्यालय सबसे ऊपर की मंजिल पर होगा जबकि बाकी मंदिरों में अन्य विभाग होंगे। इसमें ‘जी प्लस 5 ‘ मंजिलें और एक देश में एंट्री है वहीं इसके पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों में जिला बोर्ड और अनुमंडल अधिकारी(SDO) के कार्यालय होंगे।

New Collectorate Building: छठ पूजा के बाद उद्घाटन की तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा के बाद इस कलेक्ट्रेट का उद्घाटन हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे यह जगह गंगा के कलेक्ट्रेट काट के सामने हैं जहां पहले छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु झुकता थे। इस परिसर से घाट तक जाने के लिए नया रास्ता बनाया गया है।

New Collectorate Building: विरासत से जुड़े विवाद

पुराने कलेक्ट्रेट को धुस्त करने का फैसला 2016 में लिया गया था लेकिन इस पर काफी विवाद हुआ। विरासत प्रेमियों और यहां तक की विदेश से भी एक ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की अपील की गई हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2022 में से ध्वस्त कर दिया गया जिससे नए कलेक्टर का निर्माण का रास्ता साफ हो गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *