Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी (La Residentia) में सीनियर सिटीजन महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है।
Greater Noida West: पुलिस ने किया मामला दर्ज
डीसीपी नोएडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में थाना बिसरख में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ला रेजिडेंसिया में सीनियर सिटीजन से चेन स्नैचिंग की कोशिश, CCTV में घटना कैद
चेन स्नैचिंग की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को शाम करीब 5 बजे थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में एक व्यक्ति द्वारा लिफ्ट के अंदर महिला के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं, जो तथ्यों के आधार पर सोसाइटी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।
Greater Noida West: शोर मचाने पर बदमाश फरार
बताया जा रहा है कि महिला बी-1 बेसमेंट से अपने टावर की लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं, तभी आरोपी ने अचानक उनकी चेन छीनने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लिफ्ट के अंदर से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
घटना के बाद से सोसाइटी के निवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईराइज सोसाइटी में चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले भी बाइक चोरी और फ्लैटों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
लोगों ने जताई चिंता
रेजिडेंट्स ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि सोसाइटी की सुरक्षा की गहन समीक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।