चिराग पासवान को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा, सीआरपीएफ ने संभाली जिम्मेदारी

Home Ministry security update:मंत्रालय ने केंद्रीय खाद्य प्र संस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दिया है उन्हें अब ज़ेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है पहले उनकी समस्या का जिम्मा एसएससी ( सशस्त्र सीमा बल) क़े कमांडो पर था लेकिन अब उन्हें सीआरपीएफ ( केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ) की सुरक्षा प्राप्त होगी

 Home Ministry security update:भारत में सुरक्षा प्रणाली

भारत सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान की जाती है गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न श्रेणियां में सुरक्षा दी जाती है जैसे : X, Y, Y plus, Z plus इनके अलावा एसपीजी( स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा केवल भारत के प्रधानमंत्री को दी जाती है यह सुरक्षा एक विशेष टीम द्वारा प्रदान की जाती है जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करती है

 Home Ministry security update:चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था

चिराग पासवान की ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा में उनकी सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार होगी।10 आर्ड स्टैंटिक गार्ड उनके घर पर तैनात रहेंगे। 6 राउंड द क्लॉक पी एस ओ ( पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर), कमांडो स्क्वाड के रूप में जो तीन सीटों में काम करेंगे। 12 कमांडो आर्ड एस्कॉर्ट के रूप में जो 3 शिफ्टओ में काम करेंगे, कमांडो वॉचर्स शिफ्ट में, तीन प्रशिक्षित ड्राइवर राउंड द क्लॉक उपस्थित रहेंगे । यह सुरक्षा व्यवस्था चिराग पासवान की सुरक्षा और अधिक सुदर्द करेगी

Home Ministry security update: आखिर क्यों बढ़ाई गई चिराग पासवान की सुरक्षा

चिराग पासवान की सुरक्षा को बढ़ाने का कारण अभी तक नहीं बताया गया है । लेकिन हाल ही में जैसी घटनाएं हो रही है उनको लेकर गृह मंत्रालय को किसी प्रकार के खतरे या हमलेसुरक्षा की सूचना मिलने पर यह किया गया हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *