Triple Talaq: कौशांबी में एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। शाखा बरीपुर गांव में शाहबाज अहमद नामक आदमी मैं अपनी पहली पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया और अब दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। इससे पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।
Triple Talaq: शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
हाशिम सिद्दीकी की बेटी इकतेशा की शादी शाहबाज अहमद से 15 नवंबर 2016 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही शाहनवाज ने इकतेशा के साथ मारपीट शुरू कर दी फिर भी इकतेशा अपने बच्चों के भविष्य को देखते उनके हर जुल्म को सहती रही और अपनी शादी को बचाने का प्रयास करते रही थी।
Triple Talaq: फोन पर दिया तीन तलाक दूसरी शादी की तैयारी
इकतेशा ने बताया कि पिछले महीने शाहबाज ने उसे घर से निकाल दिया और फोन पर तीन तलाक दे दिया। अब वह 7 नवंबर को दूसरी शादी करने की तैयारी में है। शहबाज की इस हरकत से परेशान होकर इकतेशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सीएम से न्याय की अपील की।
Triple Talaq: दो बेटियों के भविष्य की चिंता
इकतेशा की दो बेटियां हैं जिनमें से एक 5 साल की और दूसरी एक साल की है। उसने मुख्यमंत्री से फरियाद की है कि अगर साहिब दूसरी शादी कर लेता है तो उसकी और उसकी बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इसलिए उसने तुरंत शादी को रुकवाने और शाहबाज पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।