IRCTC Tour Packages: अगर आप माता वैष्णो देवी हरिद्वार और ऋषिकेश की पवित्र यात्रा का सपना देख रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक स्थल के दर्शन कराएगी, बल्कि आपको एक बेहतरीन अनुभव भी देगी।
IRCTC Tour Packages: पैकेज में शामिल होगें कई प्रसिद्ध स्थल
IRCTC का ‘Mata Vaishno Devi with Haridwar-Rishikesh’ नाम का यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है। इसमें आगरा, मथुरा, माता वैष्णो देवी मंदिर, हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शनीय स्थलों को कवर किया जाएगा।
IRCTC Tour Packages: यात्रा की शुरुआत और ट्रेन की सुविधा
यात्रा की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है। इस टूर में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन(Bharat Gaurav Tourist Train ) के जरिए सफर कराया जाएगा। ट्रेन में स्लो, 3 AC और 2 AC सीटों की सुविधा उपलब्ध है।
रहने और खाने की फ्री सुविधा
इस पैकेज में यात्रियों के लिए मुफ्त रहने और खाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। यात्रियों को सफल के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए IRCTC ने खास इंतजाम किए है। इस पैकेज में यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी। यानी, टिकट बुक करने के बाद यात्री को किसी भी प्रकार की जनता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस पैकेज के तहत कुल 578 सीटें उपलब्ध है, इसमें 320 SL और 306 3 AC सीटें और 52 2 AC सीटें है। सीटेट सीमित है इसलिए जल्दी बुकिंग करें।
आकर्षित यात्रा का ऑप्शन आ चुके हैं
IRCTC कई अनोखा पैकेज धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का अनूठा मिश्रण माता वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश का यह सफर आपके परिवार के लिए शानदार साबित होगा। जल्दी बुकिंग करें क्योंकि सीटें सिमित है।