Kolkata Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, जानें कब होगी सुनवाई

Kolkata rape-murder case Supreme Court takes suo motu cognizance hearing on Tuesday

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी। बताया गया है कि खुद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी।

Kolkata Rape Murder Case: प्रदर्शन का दौर जारी

बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले हफ्ते एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी, जिसके बाद खुलासा हुआ कि महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। तमाम अस्पतालों के डॉक्टरों ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।

इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके अलावा घटना के कारणों की भी जांच हों और डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। फिलहाल इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी।

इसके साथ ही डॉक्टरों के विरोध को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।

Kolkata Rape Murder Case: क्या है यह मामला?

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि महिला डॉक्टर का शव इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल पर मिला था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *