LNMU News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) द्वारा आयोजित पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) (LNMIU PAT 2024) 2024 की नामांकन परीक्षा 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को दरभंगा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी।
प्रथम पाली (LNMU News) में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। इस पाली की अवधि डेढ़ घंटे की होगी और परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
द्वितीय पाली में विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जो तीन श्रेणियों में विभाजित होंगे। इसमें पांच-पांच अंकों के चार अति-लघु उत्तरीय प्रश्न, दस-दस अंकों के तीन लघु उत्तरीय प्रश्न तथा पच्चीस-पच्चीस अंकों के दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। द्वितीय पाली की अवधि ढाई घंटे की होगी, जो अपराह्न 1 बजे से 3:30 बजे तक चलेगी।
इस संबंध में अध्यक्ष, छात्र कल्याण सह प्रभारी पैट-2024 ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी 16 जनवरी 2026 से विश्वविद्यालय (LNMU News) की आधिकारिक वेबसाइट https://lnmupat.in पर लॉग-इन कर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि JRF/NET/UGC–CSIR NET/GATE/CEED/PAT-21-22/PAT-23 एवं अन्य ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें नियमानुसार लिखित परीक्षा से छूट प्राप्त है, उन्हें भी अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना होगा।
गौरतलब है कि अभ्यर्थियों की मांग और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने आदेश जारी कर पैट-2024 नामांकन के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 और 12 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी है।