Madhubani में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट

Congress Meeting Fight: बिहार के मधुबनी जिले में कांग्रेस (Congress) पार्टी की एक समीक्षा बैठक उस समय अफरा-तफरी में बदल गई, जब पार्टी कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच तीखी झड़प हो गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) नेता शकील अहमद खान मौजूद थे।

कहासुनी से मारपीट तक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैठक के दौरान पहले कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में धक्का-मुक्की और फिर लात-घूंसे तक पहुंच गई। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों गुटों ने पार्टी झंडा लगे डंडों से भी एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हंगामे के कारण कार्यक्रम कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

Congress Meeting Fight: हार की समीक्षा के लिए बैठक

जानकारी के मुताबिक, यह बैठक हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। इसी दौरान टिकट बंटवारे में कथित मनमानी को लेकर नाराज कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान लगातार मंच से कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन तत्काल स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका।

Congress Meeting Fight: क्यों हुई मारपीट

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान ने कहा कि टिकट वितरण को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी लोग कांग्रेस के ही हैं और आपसी बातचीत से ही इस तरह के विवादों का समाधान होना चाहिए। अमानुल्लाह खान ने यह भी कहा कि टिकट सूची पर अंतिम फैसला दिल्ली स्तर से लिया गया था।

घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने आंतरिक मतभेदों को सुलझाने और संगठन में अनुशासन बनाए रखने की बात कही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *