Maha Kumbh 2025 Arrangements:5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूल से सजेगा महाकुंभ का द्वादश ज्योतिर्लिंग!

Maha Kumbh 2025 Arrangements: प्रयागराज के मेला क्षेत्र के सेक्टर 6 में नैनी बाबा के शिविर का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। यहां 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11, 000 त्रिशूल के से द्वादश ज्योतिर्लिंग को सजाया जाएगा। साथ ही 108 हवन कुंड में 125 करोड़ आहुति और 11 वैदिक मत्रों से संगम नगरी नगरी गुंजायमान होगी।

Maha Kumbh 2025 Arrangements: शिविर में मौनी बाबा की विशेष तैयारी

गौरीगंज अमेठी से आए में मौनी बाबा महाराज ने 10,000 गांव की पदयात्रा कर महाकुंभ के लिए आस्था से परिपूर्ण यह भवन आयोजन किया है। बाबा ने बताया कि शिविर में सवा करोड़ दीपक जलाए जाएंगे और 13 जनवरी को प्रथम स्नान पर वह लेटते हुए संगम स्नान करेंगे।

Maha Kumbh 2025 Arrangements: भव्य त्रिशूल की दीवार आकर्षण का केंद्र

शिविर की त्रिशूल से बनी दीवारों और रुद्राक्ष की मालाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। लोग यहां आकर सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।

 कुंभ में पहली बार तैनात कोरस कमांडो

आतंकी हमले की धमकी के बाद प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पहली बार कोरस कमांडो तैनात किए हैं। आरपीएफ के आईजी ने जंक्शन की सुरक्षा का जायजा लिया। 11000 आरपीएफ कर्मी सुरक्षा के लिए जुटे हुए हैं। 2025 के कुंभ का आधिकारिक एक्स( पूर्वी ट्विटर) अकाउंट अचानक सस्पेंड हो गया। इस घटना ने लोगों के बीच हैकिंग की आशंका को जन्म दिया लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी।

धार्मिक और पर्यावरणीय शोध की तैयारी

महाकुंभ के दौरान संगम के जल, मौसम, आर्थिक और सामाजिक प्रभावों और कूड़े के प्रबंधन पर व्यापक शोध होगा। बेंगलुरु विश्वविद्यालय कचरे के प्रभाव और निस्तारण पर अध्ययन करेगा। साथी आयोजन के डेटा संग्रह के लिए मेला प्रशासन ने कई संस्थाओं से समझौते किए हैं। यह महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरण बदलावों का भी प्रदर्शन करेगा। यह आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने की ओर अग्रसर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *