Russell Viper: बिहार के भागलपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जब मरीचक निवासी प्रकाश मंडल को खतरनाक जहरीले सांप रसेल वाइपर ने काट लिया। इस प्रजाति के सांप के जहर से इंसान की जान महत्व 30 सेकंड में जा सकती है लेकिन प्रकाश ने अदम्य साहस दिखाते हुए न केवल सांप को पकड़ा बल्कि उसे गले में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया सांप के जहर का डर इतना था कि डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से ही मना कर दिया जब तक सांप को हटाया नहीं गया।
Russell Viper: सांप के साथ अस्पताल में हलचल
प्रकाश ने सांप को अपने हाथों में मजबूती से पड़ा हुआ था और अस्पताल में सांप के साथ घूमता रहा इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टर में अपना तकरीर मच गई। डॉक्टरों ने कहा कि सांप हटाने से पहले इलाज संभव नहीं है क्योंकि जिंदा सांप किसी और को भी नुकसान पहुंचा सकता था।
Russell Viper: इलाज में देरी और प्रकाश की गंभीर हालत
काफी ज्यादा देर के बाद शाम को आखिरकार प्रकाश से सांप को अलग किया गया, और इलाज शुरू हुआ। हालांकि प्रकाश की स्थिति गंभीर बनी हुई थी और उसे तुरंत इमरजेंसी इलाज की जरूरत थी। देर रात तक उसका इलाज चलता रहा और सांप के काटने से जटिलताओं से जूझना पड़ा।
Russell Viper: रसेल वाइपर: एक खतरनाक प्रजाति
रसेल वाइप सांप दुनिया के छठे सबसे जहरीले सांपों में से एक है, जिसका जहर इंसान के शरीर में खून के थक्के बनाता है और मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से मौत हो जाती है। भागलपुर क्षेत्र में इस प्रजाति के सांप काफी समय से देखे जा रहे हैं, और यह इलाके में चिंता का कारण बना हुआ है।