J&K election:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इन नतीजे के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस NDA और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत हासिल कर ली है। कल 90 सीटों वाली विधानसभा मैं गठबंधन को 48 सीटे मिली हैं,जो 46 के बहुमत आंकड़े से ज्यादा है। इसमें से नेशनल कांफ्रेंस नें 42 जीती और कांग्रेस ने 6 सीटों को जीता। इससे साफ हो गया है कि आने वाले समय में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएगी।
J&K election:भाजपा और उन पार्टियों का प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में कुल 29 सीटों पर जीत हासिल की है हालांकि है एक्टरों ने सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से काफी दूर रखता है पीडीपी. (पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी )को सिर्फ तीन सीटे मिली आम आदमी पार्टी , जेपीसी (जम्मू पीपुल्स कॉन्फ्रेंस) और CPI(M) को एक-एक सीट पर सफलता मिली। इसके अलावा, 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं।
J&K election:अमर अब्दुल्ला होंगे कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री
चुनाव नतीजे के बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की कि उनके बेटे अमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अब्दुल्ला ने दो सीटों – बडगाम और गांदरबल – से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत हासिल की है। इससे पहले भी अमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इस बार उन्हें सत्ता में लाने की तैयारी की जा रही है।
J&K election:इल्तिजा मुफ्ती और रविंद्र रैना की हार
पीडीपी प्रमुख महबूबा की बेटी चुनाव में हारने के बाद इल्तिजा ने कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती है। दूसरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना सीट से चुनाव हार गए अपनी हार के बाद रहना ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। जम्मू कश्मीर के इस बार तीन चरणों में चुनाव हुआ जो 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चला इस बार कुल 63.88% मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव 2024 की तुलना में काम है 2024 के चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार इसमें 1 पॉइंट 12% की कमी हुई है फिर यह आंकड़ा पूरे देश के औसत मतदान से काफी बेहतर है, जिससे साफ होता है कि जम्मू कश्मीर के लोग चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित थे।
J&K election: जम्मू और कश्मीर के रीजन में पार्टियों का प्रदर्शन
जम्मू और कश्मीर रीजन के चुनाव नतीजे बड़ा फर्क देखा गया। जम्मू रीजन में भाजपा का दबदबा रहा, जबकि कश्मीर रीजन में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन मजबूत साबित हुआ। जम्मू की 90 विधानसभा सीटों में से 43 सीटे जम्मू रीजन में आती है। भाजपा ने जम्मू में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी लेकिन कश्मीर रीजन में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। कश्मीर की 47 सीटों में से भाजपा को 20 पर उम्मीदवार खड़े उतारे।
J&K election:गठबंधन की मजबूती और भविष्य की राजनीति
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने इस बार चुनाव में अपनी मजबूती को साबित किया है। दोनों दलों के मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति करगर साबित हुई। उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया यह गठबंधन आने वाले समय में जम्मू कश्मीर के राजनीति को कैसा प्रभावित करेगा। यह देखना दिलचस्पों क्योकि अब भाजपा अन्य दलों की नजर आने वाले चुनाव पर होगी।