Bihar Calender: नीतीश कुमार ने ‘बिहार डायरी-2026’ और ‘कैलेंडर-2026’ का किया लोकार्पण,

 

Bihar Calender: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी-2026 और बिहार कैलेंडर-2026 का लोकार्पण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। कैलेंडर में प्रदेश में आए बदलावों, जनकल्याणकारी योजनाओं और ‘सात निश्चय 3.0 – विकसित बिहार’ के लक्ष्यों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

कैलेंडर-2026 को ‘विकसित बिहार’ का आधार बताते हुए कहा गया है कि यह हर नागरिक के जीवन में अवसर, सुविधा और सम्मान जोड़ने की दिशा तय करता है। इसमें प्रतिव्यक्ति दोगुना रोजगार और दुगुनी आय, समृद्ध उद्योग–सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति, उन्नत शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य, मजबूत आधार–आधुनिक विस्तार और सबका सम्मान जैसे निश्चयों को आत्मनिर्भरता की राह के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

कैलेंडर में निवेश, उद्योग, कृषि और सहकारिता को विकास के नए त्रिकोण के रूप में दिखाया गया है। वहीं शिक्षा और कौशल विकास योजनाओं के जरिए युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने और एक करोड़ रोजगार सृजन के लक्ष्य को प्रमुखता दी गई है।

जनवरी 2026 के पृष्ठ पर सात निश्चय 3.0 के तहत रोजगार और आय वृद्धि, जबकि फरवरी के पृष्ठ पर औद्योगिक विकास की नई गाथा को दर्शाया गया है। अन्य महीनों में शिक्षा व कौशल के माध्यम से सशक्त युवा, रोजगार सृजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार और भविष्य निर्माण पर जोर दिया गया है।

इसके साथ ही कैलेंडर में बिहार की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत—हिंदू, बौद्ध, जैन और सूफी परंपराओं की साझा धरोहर—के संरक्षण और विकास को समान महत्व देते हुए राज्य की पहचान को भी रेखांकित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *