खुलासा: Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से बार-बार मांगी मदद

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान घबराहट में अमेरिका से मदद की गुहार लगा रहा था। उसे आशंका थी कि भारतीय सैन्य कार्रवाई केवल अस्थायी रूप से रोकी गई है और किसी भी समय दोबारा शुरू हो सकती है। यह खुलासा अमेरिका सरकार के ताज़ा दस्तावेज़ों से हुआ है।

Operation Sindoor: अमेरिकी दस्तावेज से खुलासा

अमेरिकी विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम (एफएआरए) के तहत दाखिल दस्तावेज़ों से पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान की पोल खुल गई है। इनसे यह भी साफ होता है कि पाकिस्तान का यह दावा गलत था कि भारत ने युद्धविराम की मांग की थी।

एफएआरए के तहत दायर एक दस्तावेज़ में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही लॉबिंग फर्म स्क्वायर पैटन बॉग्स ने स्पष्ट रूप से कहा है, “हमें चिंता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई (Operation Sindoor) केवल रोकी है और पाकिस्तान पर हमले फिर शुरू हो सकते हैं।” यह बयान भारतीय हमलों के बाद इस्लामाबाद की बेचैनी को उजागर करता है।

Operation Sindoor: कैसे हुआ खुलासा

एफएआरए अमेरिका का वह कानून है, जिसके तहत किसी विदेशी सरकार या संस्था के लिए काम करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को अपने संबंधों, गतिविधियों और वित्तीय विवरणों का खुलासा अमेरिकी न्याय विभाग के समक्ष करना होता है।

दस्तावेज़ों से यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान ने वाशिंगटन में आक्रामक लॉबिंग की। एनडीटीवी की 6 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी राजनयिकों और रक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी सांसदों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया हस्तियों के साथ 50 से अधिक उच्च-स्तरीय बैठकें कीं।

वहीं, अलग-अलग एफएआरए दस्तावेज़ यह पुष्टि करते हैं कि भारत ने अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत में न तो मध्यस्थता मांगी और न ही युद्धविराम पर चर्चा की। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों की भी पोल खुलती है, जिनमें उन्होंने युद्धविराम की मध्यस्थता का श्रेय लिया था।

भारत ने पाकिस्तान पर किया था प्रहार

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) 7 मई 2025 को शुरू किया गया था। यह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की निर्णायक कार्रवाई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर में 26 निर्दोष नागरिकों, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे, की हत्या कर दी गई थी।

इस ऑपरेशन (Operation Sindoor) के तहत भारत ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों और एयरबेस पर सटीक हमले किए, जिनमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद चार दिन तक चले सीमित लेकिन तीव्र संघर्ष का अंत 10 मई को युद्धविराम के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *