पटना से बेतिया तक बनेगा शानदार फोरलेन, 8660 करोड़ से होगा ट्रांसफॉर्मेशन!

Patna Bettiah: पटना से बेतिया के बीच 4 लाइन सड़क का निर्माण अब शुरू हो चुका है। जो उत्तर बिहार और उत्तर प्रदेश से पटना आने जाने वालों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा। इस परियोजना में सड़क और पुल के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और सफर का समय भी घटेगा।

Patna Bettiah: 8660 करोड़ से बनेगा 171 किलोमीटर लंबा सड़क और पुल

महत्वाकांक्षी परियोजना का कुल बजट 8660 करोड रुपए है, जिसके तहत 171. 29 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल का निर्माण होगा। इसमें दीघा से बकरपुर तक 4.5 किलोमीटर लंबा 6 लेन पुल, जो जेपी सेतु के समांतर होगा, और दीघा से बेतिया तक पूरी तरह से नई सड़क बनाई जाएगी।  यह सड़क ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत विकसित होगी।

Patna Bettiah: दीघा से बकरपुर तक पुल निर्माण से मिलेगा नया विकल्प

दीघा से बाकरपुर के बीच बनने वाला 6 प्लेन पुल जेपी सेतु के बाद एक और नया विकल्प होगा, जिससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। पुल के निर्माण से बकरपुर और मानिकपुर तक की सड़क की स्थिति भी बेहतर होगी और यातायात की समस्याओं को कम किया जा सकेगा।

Patna Bettiah: उत्तर बिहार को मिलेगा बेहतर सड़क नेटवर्क

नया सड़क नेटवर्क उत्तर बिहार को पटना और अन्य शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ेगा। इस सड़क के निर्माण से उत्तर बिहार के लोग पटना आने में कम समय खर्च करेंगे। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश से भी पटना आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी ।

Patna Bettiah: निर्माण एजेंसी का चयन 26 नवंबर तक

परियोजना के तहत दीघा से बेतिया तक सड़क के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन प्रक्रिया 26 नवंबर तक जारी रहेगी। फिलहाल, बकरपुर से मानिकपुर के बीच सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है,और अन्य हिस्सों के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है।

Patna Bettia:  क्षेत्रीय निदेशक का बयान : निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है

NHAI के छतरी निदेशक वाई अगला ने बताया कि इस परियोजना का का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है उन्होंने कहा कि  बकरपुर से मानिकपुर तक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, और बाकी हिस्सों के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन जल्द कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *